सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मा बाप के आशीर्वाद

नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप आशा करता हूं आप अच्छे होंगे
दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसी बात बताऊंगा कि आपके दिल में उतर आएगी दोस्तों मैं बात करने जा रहा हूं मां बाप की यह बात है मां-बाप की आप सभी ने भगवान का आशीर्वाद तो लिया ही होगा क्या आपने अपने माता पिता को आशीर्वाद लिया है देखिए दोस्तों हर एक मां बाप की एक उम्मीद होती है एक आशा होती है वह आशा कब मेरा बेटा काम आएगा घर की जिम्मेदारी वह ले लेगा हमेशा मां-बाप को खुश रखी है इसी में आपकी खुशी है अगर आपने मां बाप को दुखी करोगे तो समझ लेना आपका जीवन बेकार है मां बाप की दुआ लेना नाक की हमेशा मां-बाप अपने बेटे के लिए एक अच्छे आशीर्वाद निकलते हैं बस मेरा बेटा सुखी रहे अगर आपने गलती से भी अपने मां-बाप को परेशान करोगे तब भी आपकी मां बाप के मुंह से दुआ ही निकलेगी क्यों पता है वह इसलिए क्योंकि वह मां है उसने जन्म दिया है इसीलिए मां बाप को कभी दुखी मत करिए जब मुझे सुबह नौकरी जाना होता है तब मेरी मां कहती है बेटा जल्दी सो जा सुबह तुझे जल्दी नौकरी जाना है और मेरे उठने से पहले मेरी मां चाय बनाई लेती है नाश्ता बना लेती है नाश्ता बना लेती है क्यों पता है क्योंकि वह मां है कि मेरा बेटा भूखा नौकरी ना जाए बहुत नाश्ता करके जाए अगर आपकी बीवी होती तो पता है आपसे क्या कही थी जब आपकी कंपनी में नाश्ता मिलता है तो क्यों मुझे परेशान करते हो मुझे अच्छी तरह से सोने क्यों नहीं देते हो अब बताइए कितना अंतर है एक बीवी और एक मां अगर आपको आधी रात को भूख लगेगी ना तो मैं आपको खाना बना कर देगी अगर वही बात आपकी बीवी से कहीं होती आधी रात को तो पता है आपकी बीवी का क्या जवाब होगा मुझे परेशान मत करिए मुझे नींद आती है यह होता है मां का अंतर और मैं दूसरी बात बताना चाहता हूं अगर आप ठंड से कांप रहे हो और आप सो भी गए हो मां को जब पता चलता है कि मेरा बेटा ठंड से कांप रहा है तो आप को कंबल जब आप बच्चे थे आपने हर एक जीत की होगी मां मुझे यह चाहिए मां मुझे वह चाहिए अगर मां के पास पैसा होता तो आपको जरूर दे देती और मां कैसी बेटा अगले महीने मैं तुझे यह खिलौना दिलवा दूंगी आप क्या कहते हैं नहीं मां मुझे आज ही चाहिए मां के पास पैसा नहीं होता आप जिद करते हो बच्चे को डांट भी नहीं सकते वह समझ नहीं सकता कि घर की परिस्थिति क्या है मां की परिस्थिति को नहीं समझ सकता फिर पता है मां मां अपने जेवर बेचकर आपको हो महंगा खिलौना दिलवा देती है इसे कहते हैं मां जब आप बड़े होते हो काबिल बनते हो तब आपको मां की परिस्थिति समझ में नहीं आती मां ने पेट काट काट कर आप को बड़ा किया आपको पढ़ाया लिखा है काबिल बनाया तो क्या यह बात आपको याद आनी चाहिए मेरी मां ने बहुत दुख झेले हैं मां की एक आशा होती है कि मेरा बेटा घर की जवाबदारी संभाल ले गरबेटा नेक होगा तो मां को कोई शिकायत नहीं होगी अगर बेटा मां की प्रेरणा को नहीं समझ सकता मां के ऊपर क्या बीती है यह आपने कभी सोचा है मां की कदर करिए मां को कभी दुखी मत करिए क्योंकि मां ने आपको 9 महीना पेट में पाला है इसीलिए मां की प्रेरणा समझिए दुनिया में ऐसी कोई मां नहीं होगी जो अपने बच्चों को प्यार ना करें बच्चा चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो मां के आगे बच्चा ही रहता है अगर हम हां चिंता तो मां से पूछ मां को क्या हुआ है कोई परेशानी है तो मुझे बताइए मां की तबीयत जब अच्छी नहीं होती तू बेटे को चिंता होनी चाहिए मां की दवाई करवाना चाहिए इसीलिए भगवान हर जगह नहीं होती भगवान ने सब जगह को हर एक दुनिया में मां रहती है अगर आप अपने मां-बाप को भगवान के स्वरुप देखते हो तो मंदिर भी जाना जरूरी नहीं है क्योंकि भगवान ने भी सबसे बड़ा दर्जा मां को दिया है इसीलिए मैं कहता हूं मां-बाप को खुश रखें अगर मां बाप को खुश रखेंगे तो समझ लीजिए आपका जीवन का बेड़ा पार हो गया आपका जीवन धन्य हो गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

exercise do

जिम जाने के फायदे जिम में एक्सरसाइज करने से शरीर फिट और एक्टिव रहता है। मोटापा, दिल की बीमारी और मधुमेह से बचने के लिए फिजिकली एक्टिव रहने की जरूरत पड़ती है। साथ ही फिजिकल एक्टिविटी से शरीर का एनर्जी लेवल भी बढ़ता है। इतना ही नहीं फिजिकल एक्टिविटी से सेल व टिशू के मरम्मत और शरीर के अंग को तंदुरुस्त रखने में भी मदद मिलती है। अगर आप ने भी जिम जाने का मन बना लिया है तो आपको पहले ही दिन कुछ बातों का ख्‍याल रखना होगा। जिम में अगर पहले दिन आप खूब जोर शोर से व्‍यायाम कर लेगें तो आप दूसरे दिन अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे। इसलिये हम आपको कुछ सुझाव देते हैं जिसे आपको हर हाल में मानना चाहिये। जिम जाते ही पहले दिन अपने शरीर को दंड ना दें बल्‍कि उस दिन हल्‍की फुल्‍की एक्‍सरसाइज करें। साथ ही व्‍यायाम करने से पहले वार्मअप करना अति आवश्‍यक है इसलिये इस बात को बिल्‍कुल भी ना भूलें। जिम के पहले दिन करें इन नियमों का पालन 1. खाली पेट ना जाएं वर्कआउट के पहले खाली पेट ना रहें। कुछ ऐसा खा कर जाएं जो आसानी से हजम हो जाए। अगर आप खाली पेट जाएंगे तो व्‍यायाम करते वक्‍त आपको चक्‍कर आएगा। जिम के बैग में पुरु

मां की खुशी

  नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप आशा करता हूं आप अच्छे होंगे तो चलिए दोस्तों आज मैं आपको मां की खुशी के बारे में बताता हूं जब हम छोटे बच्चे होते हैं तो हमारी मां हमारे मुंह से मां शब्द मां शब्द बोलने के लिए तरसते हैं जब हम मां शब्द बोलते हैं तब हमारी मां को बहुत खुशी होती हो एक बात मैं आपको बताने जा रहा हूं जब हम काम पर जाते हैं तो हमारे एक हफ्ते की छुट्टी आती है क्या कभी आपने सोचा है मां को छुट्टी नहीं मिलती है वह सुबह शाम काम करती रहती है सुबह जल्दी उठना खाना बनाना बर्तन बाजना यह हमारी मां काम करती है और हम सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं और संडे को छुट्टी लेते हैं क्या हमारी मां को छुट्टी मिलती है नहीं मिलती है अगर हमारी मां ने 1 दिन की छुट्टी ले लेती है तो घर में तितर-बितर हो जाएगा खाना कौन बनाएगा तो यह सोचा है आपने पहले तो वह ऐसा करेगी भी नहीं क्योंकि उनके बच्चे भूखे ना रहे भगवान ने ऐसी ताकत दी है मां को कि वह कभी थकान महसूस ना करें चाहे कुछ भी हो वह उनका काम करते रहें वो काम करते रहेंगे मेरी मां सुबह 5:00 बजे उठती है वह किसके लिए मेरे लिए मेरे लिए चाय बनाई गई उनकी चिंता है तू मेरा भी फर्ज

T 20 t 20

T 20 mech Mach आज का मैच बहुत लाजवाब था मेने तो आशा ही छोड़ दी थी आज विराट कोली के बजे से मैच जीते है    वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में  भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की