नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप आशा करता हूं आप अच्छे होंगे तो चलिए दोस्तों आज मैं आपको मां की खुशी के बारे में बताता हूं जब हम छोटे बच्चे होते हैं तो हमारी मां हमारे मुंह से मां शब्द मां शब्द बोलने के लिए तरसते हैं जब हम मां शब्द बोलते हैं तब हमारी मां को बहुत खुशी होती हो एक बात मैं आपको बताने जा रहा हूं जब हम काम पर जाते हैं तो हमारे एक हफ्ते की छुट्टी आती है
क्या कभी आपने सोचा है मां को छुट्टी नहीं मिलती है वह सुबह शाम काम करती रहती है सुबह जल्दी उठना खाना बनाना बर्तन बाजना यह हमारी मां काम करती है और हम सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं और संडे को छुट्टी लेते हैं क्या हमारी मां को छुट्टी मिलती है नहीं मिलती है अगर हमारी मां ने 1 दिन की छुट्टी ले लेती है तो घर में तितर-बितर हो जाएगा खाना कौन बनाएगा तो यह सोचा है आपने पहले तो वह ऐसा करेगी भी नहीं क्योंकि उनके बच्चे भूखे ना रहे भगवान ने ऐसी ताकत दी है मां को कि वह कभी थकान महसूस ना करें चाहे कुछ भी हो वह उनका काम करते रहें वो काम करते रहेंगे मेरी मां सुबह 5:00 बजे उठती है वह किसके लिए मेरे लिए मेरे लिए चाय बनाई गई उनकी चिंता है तू मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं मेरी मां को खुश रखो उनके लिए साड़ियां लाओ होटल में खाना खिलाओ तुम को अच्छा लगता है जब मां का आशीर्वाद रहता है ना तू दुनिया की कोई ताकत है आपका बाल भी बांका नहीं हो सकता वह डिपेंड करता है आप कैसे हो अगर आप अच्छे रहेंगे आप ईमानदार हो गई तो आपक भगवान भी साथ देगा हमारी मां 24 घंटे काम करते हैं क्या हमें इनके लिए कुछ करना पड़ेगा तहेवार नाजिक आता ही मां बोलती ही जा बेटे अपने कपड़े लिया मैने बोला आप को खरीदी नही करनी मां बोलती ही नही बेटे मेरे पास कपड़े पड़े है
मैं मेरी मां को एक मोबाइल गिफ्ट देना चाहता हूं क्योंकि जो मेरी मां के पास मोबाइल है वह छोटा मोबाइल है मेरी मोटो एक स्मार्टफोन देना चाहता हूं इस दिवाली के अवसर पर मैं मेरी मां को एक मोबाइल गिफ्ट करूंगा क्योंकि रोज मेरी मां भगवान के भजन सुनते हैं उनको मन को शांति होती है जब मैं मेरी मां को मोबाइल गिफ्ट कर लूंगा तो कितनी खुशी मिलेगी उनको भी मुझे कितना अच्छा लगता है जब हम एक परिवार हंसते खेलते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें