नमस्ते दोस्तों कसे हे आप आशा करता हूं आप अच्छे होगे तो चलिए दोस्तो आज में आपको माता पिता की वैल्यू बताऊंगा देखिए दोस्तो किया आप ने भगवान को देखा हे किया आप मुझे बता सकते हे आप सोच में पड़ जावोगे की आप ने ये किया पूछ लिया भला भगवान आज तक किसी को दिखे है में बोलना चाहता हु मुझे भगवान दिखते है देखिए दोस्तो जो भगवान हे ना आप के घरमे ही है वो हे अपने माता पिता क्योंकि भगवान हर जगा पे नही होते इसी लिए भगवान ने खुद माता पिता के रूप में आते है दोस्तो मां जो होती है ना वो अपने बच्चो को बहुत प्यार करती ही और पिता बचो की छाया होती है क्योंकि बच्चों को बड़े करते-करते मां बाप को बहुत कष्ट पड़ता है जब बच्चे छोटे होते हैं मां-बाप की उंगलियां थाम के चलते हैं जब बड़े होते हैं तो वही बच्चे अपने मां-बाप की उंगलियां और सहारा को छोड़ देते हैं जब समय आता है जब मां-बाप को सहारा देने को समय आता है तो बच्चे क्यों भूल जाते हैं यही मां बाप ने जन्म देखें उनको पढ़ाया लिखाया काबिल बनाया जब उनकी बारी आई सहारा देने की तो क्यों साथ छोड़ देते हैं ऐसा क्यों करते हैं मैंने देखा है दोस्तों न जाने कितने मां बाप अनाथ आश्रम में भेज दिया जाता है क्या एक कहावत है ना जैसी करनी वैसी भरनी आज
है माता पिता कितने रोते हैं भगवान इन लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे जो उनके साथ हुआ है कल उनके ही साथ होगा क्योंकि यह पृथ्वी गोल है यह दुनिया गोल है घूम घूम के वापस वही स्थान पर इनकी भी बारी आती है इनको भी सहना पड़ेगा इनको भी रोना पड़ेगा भुगतना तो सबको ही है अगर आप अच्छे कर्म करोगे तू अच्छा फल मिलेगा अगर आप बुरे कर्म करते हो तो नतीजा बुरा ही होगा आज के जमाने में यह बच्चे क्या समझते हैं मां बाप वैल्यू कुछ नहीं है मां बाप की वैल्यू समझो आप मंदिर में भगवान ढूंढते हो लेकिन भगवान आपके ही घर में हैं जो मां बाप को धिक्कार दा है इनको इज्जत नहीं देता वह मंदिर के काबिल ही नहीं है वह लड़का वह बच्चा जब घर में ही मां बाप को भी नहीं करता हो तो मंदिर में जाकर हाथ जोड़कर यह नहीं बोलना चाहिए हे भगवान मेरी गलतियां माफ करना क्योंकि अगर आप के मां बाप को खुश नहीं रख सकते तो भगवान को भी आपको खुश नहीं रखेंगे जो पहले का समय था वह उनकी माता पिता की कितनी इज्जत करते थे उनके सामने तो बोलना तो नजर उठाकर भी नहीं दे सकती और आज के जमाने में बच्चे बड़े हो गए बच्चे बड़े हो गए आपने मेरे लिए किया ही क्या है यह शब्द बोलने से मां बाप को बहुत ठेस पहुंचती है लड़का बोलता है आपने मेरे लिए क्या किया है तो सबसे पहले तुझे जन्म दिया है वह महान काम किया है आजकल के बच्चे क्या समझते हैं क्या उनकी कोई जवाबदारी नहीं है जो आज बच्चे कल रहे हैं मां बाप की इज्जत नहीं कर रहे तो कल उनका ही समय आएगा उनके ही बच्चे होंगे और उनके बच्चे उनको ऐसा करेंगे यह कुदरत का नियम है मैंने ऐसे भी लड़के देखे हैं कि आज के जमाने में मां-बाप की इज्जत करते हैं जो लड़का मां-बाप के कहने पर चलेगा उसे कभी भी कष्ट नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके आशीर्वाद बहुत मीठे होते हैं इसीलिए मैं कहता हूं मां-बाप की हाई मत ली है उनके आशीर्वाद लीजिए मां-बाप को सहारा बिजी इनको आपकी जरूरत है उनको मत ठुकराई मैं जानता हूं आप बड़े हो चुके हैं की शादी हो चुकी है थोड़ा वक्त बताइए मां-बाप के साथ तो उनको अच्छा लगता है आधा घंटा मां बाप के साथ बात करिए उनके मन को शांति मिलती है यह जमाना बहुत मॉडर्न होता जा रहा है कल्चर बदल गया है अगर कल्चर बदल गया है तो जरूरी नहीं है कि आपके साथ मां बाप को भी बदलाव आना जरूरी है आपने विदेश में पढ़ाई की है आपको इंग्लिश बोलना आता है आप मॉर्डन जमाने के लड़के हैं तो जरूरी नहीं है कि आपके मां-बाप को भी मॉडल बनाना है आपके कोई दोस्त आते हैं कोई मित्र आता है वह हाई सोसाइटी के होते हैं जब आपके मां-बाप आते हैं तो आपको शर्म आती है यह मेरे मां बाप है ऐसा क्यों करते हो आपकी मां बाप ने पेट काट काट कर आपको पढ़ाया लिखाया आपको लोन लेकर भी विदेश भेजा यह देखने के लिए कि आप अपने मां बाप को अपने मित्रों के साथ शर्म आती है आपको तो गर्व होना चाहिए कि आप के मां बाप ने उसको पढ़ा लिखा है वह काबिल बनाया हर एक मां बाप के सपने होते हैं कि उनका लड़का बड़े लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करें अरे भाई आप मॉडर्न बन गए तो जरूरी नहीं है ते आपके मां-बाप भी मॉडर्न बनेंगे वह जैसे हैं उन्हें वैसे ही रहने दीजिए दोस्तों मैं तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं मां बाप को ठुकरा यह मत नहीं तो जब आपका जब टाइम आएगा तो फुटबॉल की तरह भगवान आपको ही खेलें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें